खेलो इंडिया मशाल रैली का रायबरेली में रोटरी क्लब द्वारा किया गया भव्य स्वागत

24

रायबरेली-खेलो इंडिया के अंतर्गत संपूर्ण उत्तर प्रदेश में निकाली गई मशाल रैली का रायबरेली में रोटरी क्लब द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुधा सिंह, लक्ष्मीबाई अवार्ड प्राप्त राष्ट्रीय खिलाड़ी डिंपी तिवारी, मशाल लीडर हरिओम सिंह के नेतृत्व में मशाल यात्रा सुपर मार्केट पहुंची, जहां पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, सचिव संजय श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव, वी. एन. गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, सुशांत टंडन, राकेश कक्कड़, करुण कंसल, पुरषोत्तम गुप्ता द्वारा सामूहिक रूप से मशाल यात्रा का भव्य स्वागत किया। मशाल यात्रा में शामिल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का स्वागत करने के उपरांत रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि
पूरे भारतवर्ष में पहली बार यूनिवर्सिटी स्तर पर खेलों को प्रेरित करने के लिए भारत सरकार ने “खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2023” को लांच किया है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है, उन्होंने यह भी कहा खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और जागरूक करना, हर नागरिक का कर्तव्य है। रायबरेली मे जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा मशाल रैली के स्वागत का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अधिकारी पवन गुप्ता ने मशाल यात्रा का स्वागत करने वाले रोटरी क्लब के समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleचौथी बार जीत का परचम लहराया महाराजगंज चेयरमैन प्रत्याशी सरला साहू ने
Next articleआखिर क्यों 20 दिन बाद महाराजगंज पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज