रायबरेली। –पूरा देश सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह को एकता दिवस के रूप में मना रहा है जगह जगह रन फॉर यूनिटी के तहत लोगों ने एकता की दौड़ में भाग लिया इसी क्रम में रायबरेली में कुछ अलग देखने को मिला जहां पर जिला प्रशासन के सहयोग से रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गंगा के किनारे एकता की दौड़ का कार्यक्रम रखा गया जिसमें गंगा तट पर मौजूद मंदिरों में रहने वाले साधु संत भी दौड़ में शामिल रहे ।
वीओ , रायबरेली में गेगासो गंगातट पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने गंगा के किनारे करीब 3 किलोमीटर तक होने वाली सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के मौके पर होने वाली एकता की दौड़ में सैकड़ों लोग शामिल हुए जिसमें जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी गंगा के किनारे होने वाले इस एकता के दौड़ में शामिल होने के लिए सुबह से ही पहुंच गए जहां सबसे पहले लोगों ने माता संकटा मंदिर में दर्शन किया और उसके बाद देश में शांति और भाई चारा कायम रहे इसके लिए एकता दिवस के मौके पर लोग एकता की दौड़ में शामिल हुए एकता दिवस पर होने वाली इस दौड़ में यज्ञ सम्राट उमेश चैतन्य महाराज के साथ गंगा तट पर स्थित मंदिरों के साधू संत भी शामिल हुए / आप खुद सुनिए उप जिला अधिकारी जीतलाल सैनी क्या कह रहे हैं ।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट