गंगा का पानी बढ़ने पर डूबी तरबूज व अन्य सब्जियों की फसल

68

ऊंचाहार (रायबरेली)। ब्लाक के अन्तर्गत गंगा कटरी क्षेत्र में तरबूज व सब्जियों की फसले उगाई गई थी जिसमे किसानों की माने तो सैकड़ों एकड़ भूमि पर उगाई गई फसले जल गंगा के बढ़ने पर डूबकर नष्ट हो गई है। जिसमे तकरीबन चार से पांच लाख के तकरीबन फसल का नुकसान हुआ है।

तहसील व ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत गंगाकटरी क्षेत्र तीर का पुरवा, खरौली, गोकना, गोला, बादषाहपुर, कोटरा बहादुरगंज, कल्यानी, सहावपुर, रतापुर आदि गंगा कटरी क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ गंगा कटरी की भूमि पर तरबूज, खीरा, ककरी, खरबूजा व हरी-भरी सब्जियां किसानों द्वारा लाखों की लागत लगाकर बोया था। जिसके फल व सब्जियां तैयार होने पर उसके लिए किसान उपाय कर रहा ही था कि गंगा कटरी में एकाएक गंगाजल के बढ़ने पर गंगा कटरी क्षेत्र में बोई फसले जल में डूबकर नष्ट हो गई जिसमें तीर का पुरवा निकट के किसान फूलचन्द्र, जियालाल, किषोरी लाल, रामआसरे, रामबाबू, रामपियारे, हरी सिंह, रामप्रकाष, भोलाराम, नोखेलाल, रामेष्वर, रामबख्स, राजकुमार, सुरेष, गनपति समेत दर्जनो किसानों का चार से पांच लाख रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है। उधर एसडीएम ने बताया कि गंगाकटरी क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर किसानां की छति का आंकलन रिपोर्ट मांगी जा रही है, जिसके बाद ही हम अग्रिम कार्यवाही करेंगे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleरुकने का नाम नहीं ले रहा पराली जलाने के मामले
Next articleरात मे खोदी गयी पक्की कब्र, अस्थियों के साथ किया तंत्र-मंत्र