डलमऊ रायबरेली
गंगा में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर गुरुवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से आए अधिकारियों ने डलमऊ गंगा तट पर पहुंचकर गंगाजल का नमूना भरा नमूना भरने आई टीम डलमऊ के कई घाटों पर नमूने एकत्र किए और जांच के लिए भेज दिया ।
बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा गंगा जल को स्वच्छ बनाने के लिए तरह तरह की योजनाओं में करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है जिससे गंगाजल पीने योग्य हो जाए वही इस योजना के तहत डलमऊ के गंगा घाटों पर जांच करने आई टीम की ओर से विभागीय अधिकारी जेआरएफ दीक्षा शुक्ला ने बताया कि गंगा के जल में प्रदूषण पहले की अपेक्षा कम है गंगा जल में प्रदूषण की जांच के लिए गंगाजल का नमूना भरकर जांच के लिए भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह मालूम होगा कि गंगा का जल कितना अशुद्ध है तथा गंगाजल का पानी पीने योग्य है या नहीं । डलमऊ गंगा घाटों पर सैंपल भरने के दौरान लैब असिस्टेंट भरत उत्तम ,शौम्या समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
अनुज मौर्य /विमल मौर्य रिपोर्ट