गंगा मंथन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर किया गया सम्मानित

190

रायबरेली। प्रभागीय निदेशक तुलसीदास, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने फिरोजगाधी आडिटोरियम में नमामि गंगे योजनान्तर्गत गंगा मंथन जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सफल हुए विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षण संस्थाओं आये हुए छात्र प्रतिभागियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में गंगा नदी संरक्षण हेतु नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत सूचना, शिक्षा एवं संचार के द्वारा जन जागृति अभियान का आयोजन वन विभाग के सौजन्य से किया गया था। जिसके तहत गंगा मंथन प्रतियोगिता का आयोजन जिला एवं राज्य स्तर पर किया गया। उन्होंने बताया कि गंगा मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा गंगा किनारे स्थित 25 जनपदों व लखनऊ में गंगा मंथन नाम से जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

गंगा समिति के सदस्यों से कहा कि जनपद पर गंगा मंथन के तहत जनपद स्तर पर सभी विद्यालयों एवं कालेजों में 14 वर्ष से 25 वर्ष के छात्र/छात्राओं के गंगा मंथन प्रतियोगिता का आयोजन भाग लिया। गंगा गायन, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय छात्र/छात्राए को नकद ईनाम दिया जायेगा। जिसमें प्रथम को दस हजार द्वितीय को चार हजार एवं तृतीय को दो हजार पांच सौ रूपये मात्र दिये जायेगे। समस्त प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं को 27 प्रयागराज कुम्भ में आयोजित होने वाले गंगा सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर गंगा विचार मंच से योगेन्द्र शुक्ला, एस0पी0 सिंह, एसडीएम सदर शशाक त्रिपाठी, बृज मोहन शुक्ला आदि की उपस्थिति में 12 लोगों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। केन्द्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय फिरोजगांधी पालीटेकनिक इन्जीरिंग कालेज, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आदि कई विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleशहीदों के सम्मान में लालगंज का व्यापार रहा बन्द
Next articleसभी पोलिंग स्टेशनों पर कैम्प का आयोजन 23 व 24 फरवरी को