गंगा यात्रा की तैयारियों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

176

डलमऊ रायबरेली

प्रदेश सरकार के आवाहन पर प्रस्तावित गंगा यात्रा की तैयारियों का उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने शनिवार को डलमऊ के गंगा ग्रामों का निरीक्षण किया जिसमें तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने के लिए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जानकारी के अनुसार बता दें कि 27 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है जिसमें गंगा के तटीय क्षेत्र में बसे गांव में गंगा पार्क गंगा तालाब एवं शौचालय बनाए जाने के लिए विशेष प्रयास चल रहे हैं

जिस पर प्रत्येक ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है जो गंगा ग्रामों में चल रही तैयारियों का खाका तैयार कर उन पर लगातार नजर रखे हुए हैं 27 जनवरी से पूर्व सभी प्रस्तावित कार्यों को पूरा किया जाना है जिसको लेकर उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने शनिवार को गंगा ग्राम कनहा चक मलिकभीटी एवं डलमऊ का निरीक्षण किया जहां पर गंगा पार्क गंगा तालाब व शौचालय इत्यादि के निर्माण की हकीकत देखी एवं संबंधित कर्मचारियों को जल्द से जल्द अवशेष कार्यों को पूरा कराए जाने के लिए निर्देशित किया

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डलमऊ रामकुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्रवण कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे विकासखंड दीन शाह गौरा के पांच गंगा ग्रामों में चल रही तैयारियों का सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेश पाल सिंह ने कल्याणपुर रेती पयागपुर भगवंतपुर चंदनिया हिरणपुर इत्यादि गांव में जाकर स्वच्छता की हकीकत झांकी एवं सफाई कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस मौके पर खंड प्रेरक भी उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleदबंगो ने व्रद्ध को अगवाकर जमकर मारा पीटा और सादे कागज में अंगूठा लगा चाकू मारा
Next articleजब पति ने विदेश से पत्नी के मोबाइल में भेजा तलाक का संदेश,और फिर हुआ ये