गंदगी के बीच हो रही बच्चों की पढ़ाई

377

डलमऊ (रायबरेली)। भले ही केन्द्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर रही हो जिससे ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ बन सके लेकिन जिम्मेदार आंखे बंद कर गंदगी का मजा ले रहे हैं। आपको बता दें कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रभूषणगंज घुरवारा स्थित नाला बना हुआ है। जो बरसात के दौरान कूड़ेे की वजह से जाम हो जाता है और नाले का गंदा पानी विद्यालय में भर जाता है। इसी गन्दे पानी में होकर बच्चे पढऩे के लिये आते-जाते हैं। गन्दा नाले की साफ-सफाई के लिये कई बार अभिभावकों ने मांग जम्मेदार लोगों से की।  ग्राम प्रधान से लेकर सभी जिम्मेदार लोग आंखे बंद किये हुए है। ग्रामीण अखिलेश कुमार, संजय सिंह आदि लोगों का कहना है ग्राम प्रधान अपने दरवाजे तो झाड़ू लगवाकर  सफाई करवा लेते है लेकिन जनता से कोई लेना देना नहीं होता है।

Previous articleकरंट से हुई वृद्ध की दर्दनाक मौत
Next articleव्यापारी डीह में भी करें साप्ताहिक बंदी: पवन