गन्ना किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

38

खीरों, राययबरेली। खीरों क्षेत्र के पूरे जमादार मजरे भीतरगांव में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट हैदरगढ़ द्वारा एक गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खीरों के ब्लाक प्रमुख उमाशंकर यादव ने किया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि बीके यादव मुख्य महाप्रबंधक रहे।गोष्ठी में आए गन्ना किसानों को सम्बोधित करते हुए महाप्रबंधक बीके यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में किसान भाई गन्ने की बुआई बहुत कम करते हैं। सभी किसान गन्ने की खेती ज्यादा से ज्यादा करें। इसके लिए किसानों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। मुख्य अतिथि ने कहा कि जो किसान गन्ने की खेती करने के लिए आगे आएंगे उन्हें चीनी मिल की तरफ से ब्यायर राख निःशुल्क दी जाएगी। ढैचा की बुआई पर बीज में पचास रुपए का अनुदान दिया जाएगा। ऊसर भूमि में जिप्सम तीन कु० निःशुल्क दिया जाएगा। गन्ने को जानवरों से बचाने के लिए पचास रुपए अनुदान के तहत किसान तार खरीद सकते हैं। गोष्ठी में प्रबंधक बिपरण शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि गन्ने के कलेंडर में भी सुधार किया गया है। उन्होंने किसानों से आपेक्षा की सभी किसान अपने मोबाइल को ठीक रखें जिससे सभी को संबंधित जानकारी मिलती रहे। उन्होंने बताया कि इस गन्ना सेंटर में 4० हजार कुंतल ही गन्ना तौला गया है। इसे और बढ़ाने की जरूरत है। किसान शिवनारायण , मोनू बाजपेयी, रामशंकर लोधी, रामचन्द्र पाल, राजाराम यादव ने गन्ना किसानों की समस्याओं को रखा। अधिकारियों ने उनके समाधान का आस्वासन दिया। गोष्ठी का संचालन शिव सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर धर्मेष मलहोत्रा, रामखेलावन यादव, जीतबहादुर वर्मा, अखिलेश मिश्रा राजेंद्र पाल, राममोहन पाल, रामकुमार, धर्मपाल प्रताप यादव, रामबहादुर वर्मा सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।शिवराज वर्मा रिपोर्ट

Previous articleछात्रों के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए निष्ठा एप प्रशिक्षण जरूरी – पी एन सिंह
Next articleडी आर सर्जिकल की लापरवाही से गयी एक और जान