गरीबों,बेसहारों की निस्वार्थ सेवा करने वालों का उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने किया सम्मान

72

रायबरेली

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता की अगुवाई में रायबरेली जिले में कोरोना महामारी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं का चयन करके सम्मानित करने की रूपरेखा बनाई गई है। जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने बताया कि मंडल द्वारा छोटे-छोटे समूहों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्रमवार लोगों का सम्मान किया जाएगा।
जिला प्रभारी संदीप जैन ने कहा कि अपनी जान एवं सुरक्षा की परवाह किए बगैर गरीबों बेसहारों की निस्वार्थ सेवा करने वालों का उत्साह बढ़ाना बहुत ही आवश्यक है। सम्मान प्राप्त करने वालों में मानव सेवा संस्थान के संरक्षक शिव कुमार अग्रवाल, ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी व कोषाध्यक्ष जगदीश चेनानी, गुरु तेग बहादुर मार्केट दैनिक भंडारे के सेवादार सरदार निरंजन सिंह गांधी कमलजीत सिंह बग्गा
तथा समाजसेवी मुस्ताक घोसी को माल्यार्पण कर सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा की रायबरेली जैसी सेवा भाव अतुलनीय है। मंडल के प्रदेश मंत्री राज नारायण अग्रहरी एवं सोनू वर्मा, संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, मीडिया प्रभारी गुरजीत सिंह तनेजा नगर प्रभारी राजेश अग्रवाल, जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleधारदार हथियार से वृद्ध की गला रेत कर हुई हत्या
Next articleवन विभाग पौधशाला नर्सरी का निरीक्षण करने पहुचे डीएम अमेठी,मची खलबली विभागीय अधिकारी रहे मौजूद