महराजगंज रायबरेली। -जहां एक तरफ आज पूरा देश कोविड-19 की चपेट में है लोगों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में कठिनाइयां आ रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस महामारी मे भी मसीहा बन दूसरों की सहायता करने में लगे हुए हैं। उन्हीं मे से एक हैं सलेथू निवासी डा० सचिन यादव जिन्होंने निर्धन असहायों की सहायता करने के साथ ही ग्राम पंचायत मे प्रत्येक लड़की के विवाह मे आर्थिक मदद देने का बीड़ा उठाया है।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत सलेथू में युवा नेता डॉ सचिन यादव गत वर्ष की भाति इस बार भी कोराना काल में लोगों की सहायता कर अपने क्षेत्र में एक नई पहचान कायम करने में लगे हुए हैं।इस महामारी में निर्धन असहायों की मदद करने के साथ ही ग्राम पंचायत की प्रत्येक लड़की की शादी में ₹5000 देने का सहयोग बराबर करते चले आ रहे हैं। यही नहीं अब तक सैकड़ों कन्याओं के विवाह में कन्यादान कर चुके हैं। यहां तक कि अगर किसी गरीब असहाय व्यक्ति की बेटी के विवाह मे उनको निमंत्रण मिले या ना मिले लेकिन अपना वादा और कन्यादान के रूप मे आर्थिक मदद देने का निरंतर कार्य करते चले आ रहे हैं।इसी के क्रम में शुक्रवार को पूरे विस्ताली में ज्ञानी दादा की सुपुत्री की शादी में पहुंचकर डा सचिन यादव ने अपना वादा पूरा किया। डा० सचिन यादव के इस सराहनीय कृत्य की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है। सलेथू गांव के ग्रामीणों ने डॉक्टर सचिन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट