परशदेपुर रायबरेली
शासन के निर्देशानुसार गरीबों और असहाय लोगों को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
पूरे भारत में टोटल लाक डाउन के कारण कुछ घरों के चूल्हे जलना बंद हो गए हैं जिसके कारण शासन ने निर्देश दिया की कोई भी आदमी भूखा न सोने पाये। निर्देशों का पालन करते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने नगर पंचायत के वार्ड में घूम घूम कर भूखे और असहाय लोगों को लगभग 200 पैकेट भोजन के पैकेट वितरित किया।अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हर वार्ड में सर्वे करा कर जो लोग गरीब हैं और लॉक डाउन के कारण उनके घरों में चूल्हे नही जल पा रहें है उनको भोजन के पैकेट बाटें जा रहे हैं। इस मौके पर नगर पंचायत के बाबू दिनेश जौहरी, सैफुल्ला, बिंदेश्वरी प्रसाद सफाई नायक सरवन सोनकर, और नीरज आदि नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट