गर्भवती महिलाओं की हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी (एचआरपी) की जांच व सुरक्षित मातृत्व के विषय में दी गई जानकारी

30

महराजगंज रायबरेली।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजनांतर्गत सीएचसी में प्रत्येक माह की 9 तारीख को लगने वाले कैंप में गर्भवती महिलाओं की हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी (एचआरपी) की जांच कर सुरक्षित मातृत्व के विषय में जानकारी देने के साथ साथ माह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को लगने वाले कैम्प में 12 महिलाओं की चिकित्सकों द्वारा सुरक्षित नसबंदी भी की गई।
विदित हो कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत माह की प्रत्येक 9 तारीख को सीएचसी में गर्भवती महिलाओं को बुलाकर एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी) के तहत आयरन, कैल्शियम, एचआईवी, हेपिटाइटिस, वजन तथा खून जांच कर चिन्हीकरण करते हुए खानपान की जानकारी देने के साथ-साथ फल वितरण किया जाता है फल वितरण का मुख्य उद्देश्य सप्ताह में एक दिन गर्भवती माताओं को फल खाने हेतु प्रेरित करना है‌‌। बृहस्पतिवार को चिकित्सकों द्वारा 60 गर्भवती महिलाओं का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। वहीं सीएचसी में माह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को लगने वाले नसबंदी कैंप में 12 महिलाओं की नसबंदी डॉक्टर जैसल द्वारा की गई ‌‌‌‌‌‌‌। सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत शत प्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है यह कार्यक्रम एक सप्ताह का है जिसमें 132 सत्र चलेंगे। इसके लिए 18 एएनएम व 130 आशा कार्यकत्री लगाई गई है ‌। इस अवसर पर डॉ रंजना सिसोदिया, डॉ अनुज, शिवाकांत तिवारी, स्टाफ नर्स राखी, कमल प्रकाश, मलिक प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमौसम क़े बदलते मिजाज से किसानों में खुशी और मायूसी
Next articleजल्द ही शुरू होगा एनटीपीसी गेट नंबर 5 से सड़क मरम्मत का कार्य