गर्म हवा से बचाव एवं राहत के लिए बनाये कार्ययोजना : डीएम

87

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लू-प्रकोप (गर्म हवा) से बचाव एवं राहत के लिये तैयारी/कार्ययोजना बनाये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह को निर्देश दिये है कि भारत सकार द्वारा प्रदेश में (गर्म हवा) के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर हीट-वेव एक्शन प्लान को अपटेड करते हुए उसके प्रभावी क्रियान्वयन किये जाने पर बल दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि (गर्म हवा) से बचाव के लिए जनपद/ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने, वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद एवं ब्लाक स्तर पर हीट-वेव की मॉनीटर किये जाने, हीट वेव के समय क्या करें व क्या न करें की प्रचार सामग्री के व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने, मोबाइल मैसेज/वाट्सअप माध्यम से जन मानस में चेतावनी प्रेषित किये जाने, स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगन बाड़ी केन्द्र पर पर्याप्त ओ0आर0एस0 पैकेट के समुचित व्यवसथा किये जाने, तीव्र गर्मी से बचाव हेतु विद्यालय के समय में परिवर्तन किये जाने, पेयजल की व्यवस्था एवं श्रमिकों/कामगारों के घेटों में परिर्वतन किये जाने के निर्देश भी दिये है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि भारत सरकार से एडवाइजरी के अनुसार हीट-वेव कार्ययोजना 2019 तैयार कराकर शीघ्र राहत के ई-मेल- तींंज/दपबण्पद पर प्रेषित कराने के निर्देश सीएमओं को दिये है, साथ ही कार्ययोजना की एक प्रति जिलाधिकारी कार्यालय को भी उपलब्ध करायें। हीट वेव से प्रभावित व्यक्तियों/पशुओं का विवरण तींंजण्नचण्दपबण्पद पर उपलब्ध प्रारूप पर ऑन लाइन फीडिंग कराने का भी निर्देश दिये।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजनपद में शत प्रतिशत मतदान कर रिकार्ड बनवाकर जनपद को प्रथम स्थान दिलाने में करे सहयोग डीएम-एसपी
Next articleअवैध असलहा बनाने वाले युवक को जखीरा सहित किया गिरफ्तार