महराजगंज रायबरेली।
क्षेत्र के बघेल मजरे बहादुरनगर में पिछले आठ दिनो में कोरोना से हुई दो सगे भाईयो क़ी मौतो के बाद ग्राम प्रधान संतोष सिंह क़ी पहल पर पहुंची स्वास्थ्य जांच टीम द्वारा 136 लोगो क़ी आरटीपीसीआर जांच क़ी गयी।
बताते चले क़ी कोतवाली क्षेत्र के बघेल मजरे बहादुरनगर गांव में दिनांक 3 मई व 12 मई क़ो कोरोना से गांव के एक ही घर के दो सगे भाईयो क़ी मौत से गांव में दहशत का माहौल साफ साफ देखा जा रहा। जिस पर गांव के प्रधान संतोष सिंह द्वारा बुधवार क़ो पूरे गांव का सेनेटाजेशन का कार्य कराया गया वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमावा के अधीक्षक क़ो पूरे गांव क़ी कोरोना जांच कराने क़ी मांग क़ी गयी। जिस पर गुरुवार क़ो गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम क़ो देख कर ही गांव वालो ने घरो के दरवाजों क़ो बंद कर दिया मौके पर पहुंचे प्रधान संतोष सिंह द्वारा स्वयं कोरोना जांच करा ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया जिसके चलते देखा देखी 136 ग्रामीणों क़ी आरटीपीसीआर जांच हो सकी। प्रधान संतोष सिंह ने ग्रामीणों क़ो बताया क़ी कोरोना जांच से ही वायरस महामारी क़ो पकड़ा जा सकता है तभी इलाज संभव है, वही समय पर जांच कराने से ही मदद क़ी जा सकती है। जिससें ग्रामीण ही नही जांच टीम भी प्रभावित देखी गयी। स्वास्थ्य टीम के साथ आए धीरज ने बताया क़ी यह पहला ऐसा मौका है जब जनप्रतिनिधि का इतना सहयोग मिला और स्वयं आगे आ कर जांच कराने क़ी मांग क़ी। इस दौरान जांच टीम में जंगबहादुर गौतम, रामबली, सरिता सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट