गांधी परिवार ने लोगों के स्वाभिमान व संस्कृति को कुचला: एमएलसी

115

रायबरेली। जगतपुर विकास खंड के सुदामापुर में जिला पंचायत से 28 लाख की लागत से निर्माण के लिए प्रस्तावित गौशाला की आधार शिला रखने के बाद किसानों द्वारा रखी गई आभार सभा में जनपद के यशस्वी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह गांधी परिवार व कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस व गांधी परिवार ने रायबरेली वासियों के स्वाभिमान व संस्कृति को कुचलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ियां अपने गौरवशाली संघर्ष पूर्ण इतिहास को भूल जाएं, इसके लिए तमाम कुत्सित प्रयास किए। उन्होंने सोनिया गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस रायबरेली को एक मेले की तरह उपयोग कर रही है। चुनाव आते ही वोट के लिए दिल्ली से आकर टेन्ट कनात लगाकर वोट लेने की दुकान खोल लेते है, और चुनाव खत्म होते ही सभी अपना टेंट, कनात समेट कर दिल्ली चले जाते हैं। उन्होंने आगे कहा की अबकी बार वोट के दुकानदारों व जनपदवासियों के स्वाभिमान व संस्कृति को कुचलने वालों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। एमएलसी श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं रायबरेली की धरती में पैदा हुआ, खेती किसानी करके बड़ा हुआ हूं। इसलिए किसानों का दर्द समझता हूं। आप सबके आशीर्वाद एवं प्रेरणा से रायबरेली की सूखी नहरों में पानी लाने का जो संकल्प मैंने किया था वह पूरा हुआ। मैं लगातार यही प्रयास कर रहा हूं कि दीर्घकाल तक पानी चलता रहे। इसलिए आप सभी मुझ पर विश्वास करें और आप सब का आशीर्वाद रहा तो गौशालाओं के माध्यम से आप सब की फसलों का संरक्षण का भी संकल्प पूरा होगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग गेहूं और जौ का अंतर नहीं जानते हैं वह किसान के हितैषी होने कि बात कहते हैं। अबकी बार रायबरेली का किसान नौजवान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हराकर इतिहास रचेगा। इस मौके पर गुरशरण यादव, रामनरेश यादव, अमरेश सिंह मुन्ना प्रधान संघ अध्यक्ष, वीरेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार पटेल, राजेश तिवारी, लाला साहू, बुद्धसेन, प्रवीण कुमार मौर्य, राजेंद्र कुमार, बलराम यादव, डाॅ. ओपी यादव, रामलाल, एमएलसी प्रतिनिधि सुनील सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Previous articleराजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये: डीएम
Next article“गठबंधन का समय भी पता लगेगा आपको. बस, एकाध हफ्ते की बात है” : अखिलेश