गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने की सडक़ जाम

111
Raebareli News : गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने की सडक़ जाम

डलमऊ (रायबरेली)। रविवार को डलमऊ-लालगंज मार्ग पर मुंडन कार्यक्रम में जा रहा डीजे वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से हुई मौत में गुस्साये ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को उन्नाव-ऊंचाहार राजमार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार मृतक राज के परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि दो दिन पहले तहरीर देने के बावजूद डलमऊ पुलिस द्वारा मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे खफा परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने सडक़ जाम करके आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मुआवजा दिलाए जाने को लेकर प्रदर्शन किया। रोड जाम होने की जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ तहसील प्रशासन के भी हाथ-पैर फूलने लगे। सूचना पर पहुंचे सीओ डलमऊ विनीत सिंह, कोतवाली प्रभारी लक्ष्मीकांत मिश्र और नायब तहसीलदार पुष्पक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शान्त कराकर जाम खुलवाया। परिजनों का आरोप है कि दो दिन बीत चुके है लेकिन आरोपियों को कोतवाली पुलिस बचाने का काम कर रही है। अगर शीघ्र ही गिरफ्तारी नहीं की गई तो जिले पर प्रदर्शन करेंगे। सीओ विनीत सिंह का कहना है कि मृतक के परिजनों को समझाकर शांत करा दिया गया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि परिजनों को जल्द ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

Previous articleमुकदमा दर्ज कराने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Next articleसिमहैन्स में हुआ सुधा सिंह का सम्मान