रायबरेली। अपराध और अपराधियों पर एसपी सुनील कुमार सिंह का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। एसपी के निर्देश पर जनपद के थानों पर अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चल रहा है। एसपी की कार्यवाही से जरायम की दुनिया में हड़कम्प मचा हुआ है। शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत विभिन्न मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। लालगंज कोतवाली पुलिस ने जहां एक महिला के मौत के मामले में उसकी बेटी को गैर इरादतन हत्या के आरोप में जेल भेजा। वहीं डलमऊ पुलिस ने चैकी इंचार्ज पर गाड़ी चढ़ाने वाले शराबियों को दबोच लिया। महराजगंज कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा चुराने वाले दो चोरों को सलाखों के पीछे भेजा। जबकि सलोन पुलिस ने दहेज हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यहीं नहीं शहर कोतवाली पुलिस ने गबन के एक बड़े मामले में एक कर्मचारी को जेल भेज दिया है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में मुराई बाग स्थित नरायण गेस्ट हाउस में एक शादी समारेाह के दौरान चैकी इंचार्ज मनोज कुमार यादव पर शराबियों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें चैकी इंचार्ज को काफी चोटें आयीं है। समारेाह के दौरान चार-पांच व्यक्ति मारपीट कर रहे थे। सूचना पर चैकी इंचार्ज पहुंचे तो वहां विक्की उर्फ आलोक यादव पुत्र रामदुलारे निवासी मुराई बाग हिम्मत यादव पुत्र शीतलादीन निवासी घुरवारा तथा राजेन्द्र कुमार पुत्र गणेश निवासी जबर का पुरवा आपस में मारपीट कर रहे थे। चैकी इंचार्ज ने बीच-बचाव कर समझाने का प्रयास किया तो विक्की यादव ने साथियों के कहने पर क्रेटा गाड़ी संख्या यूपी-33 एएम-2666 स्टार्ट करके चैकी इंचार्ज की तरफ बढ़ा। चैकी इंचार्ज गाड़ी की टक्कर से दूर जा गिरे। जिसमें उनको काफी चोटें आयीं हैं। चैकी इंचार्ज की तहरीर पर कोतवाली लक्ष्मीकांत मिश्र ने मुकदमा पंजीकृत कराया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने डलमऊ कोतवाली के शोभवापुर के नहर पुलिया के पास आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से एक अदद 315 बोर का तमंचा दो अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस पर इस तरह बेखौफ होकर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाले के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की गयी। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर कठोइया में बीती 10 जनवरी को एक महिला की मौत हुई थी और बिना पूरे परिजनों को सूचना दिये उसे अन्तिम संस्कार के लिए ले जाया गया था। पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर अन्तिम संस्कार रुकवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मामले में पुलिस ने मृतका की बेटी निशा सिंह पुत्री स्वर्गीय इन्द्रबहादुर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि मृतका की बेटी शशी सिंह उर्फ मीनू सिंह ने मृतका को सांस देने के बहाने दबा-दबा कर मार दिया। पुलिस ने मामले में हत्या को गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर निशा को जेल भेज दिया। लालगंज कोतवाल श्रीमती कंचन सिंह व उनकी टीम ने खुलासा किया। सलोन पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में बैरमपुर निवासी संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय हीरालाल और उनकी मां गुलाबकली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 7 अक्टूबर 2018 को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। वादी ने न्यायालय को बताया था कि उसकी पुत्री अमरावती की शादी संतोष कुमार धरकार से हुई थी। दहेज के लिए इन लोगों ने मेरी पुत्री को मार कर शव फंदे से लटका दिया। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महराजगंज कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अमेठी जनपद के कमरौली थाना क्षेत्र के जाफरगंज निवासी पप्पू पुत्र शत्रोहन नट और लखनऊ जनपद के आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के मवैया गुलजार नगर निवासी रामू पुत्र राकेश पौडवाल को ई-रिक्शे पर सवार आते हुए देखा और रोकने का प्रयास किया तो यह लोग भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया और ई-रिक्शा के कागजात मांगे लेकिन किसी के पास कोई कागजात नहीं निकले। गहनता से पूछताछ करने पर पता चला कि यह रिक्शा आलमबाग में राकेश के यहां से चोरी किया गया था। जिसे यह लोग बेचने का प्रयास कर रहे थे। उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता और आरक्षी जागेश्वर प्रसाद यादव ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।