महाराजगंज रायबरेली
लाक डाउन के दौरान प्रसूता महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए पुरासी स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में मातृत्व पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी व तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने किया। मौके पर अतिथियों व गुरुकुल विद्यालय क़े प्रबन्धक आर डी मिश्रा द्वारा 150 महिलाओं को निशुल्क सठौरा वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
बताते चले क़ी सोमवार को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए गुरुकुल महाविद्यालय के सभागार में मातृत्व पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि प्रसूताओं की देखभाल करना हम सबका धर्म है ।तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने कहा कि गुरुकुल महाविद्यालय शिक्षा के साथ साथ समय-समय पर सामाजिक सरोकार में भी शामिल रहता है। विद्यालय की उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा ने कहा कि शिवगढ़, बछरावा एवं महराजगंज विकासखंड क़ी 150 प्रसूता बहनो क़े स्वास्थ को ध्यान में रख यह पहल आयोजित क़ी गयी है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक आरडी मिश्रा, अध्यक्ष शशांक शेखर ,अमित पांडे, सुरेंद्र कुमार, बेबी सिंह, शिवाकांत तिवारी समेत विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट