गुरूबक्सगंज में खुली एसजेएस की 14वीं शाखा

344

सताँव(रायबरेली)। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा है कि निजी क्षेत्र ने आजादी के बाद देश में शिक्षा के प्रसार में अहम भूमिका निभाई है। एसजेएस ग्रुप आफ स्कूल्स ने शाखा विस्तार के साथ नायाब प्रतिभाओं को सामने लाने का उत्कृष्ट काम किया है।उन्होंने कहा कि किसी भी समाज या देश की असली पहचान उसके शिक्षित नागरिकों से होती है। कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए संस्थान लगातार काम कर रहा है।शनिवार को क्षेत्र के गुरुबख्शगंज में एसजेेेएस पब्लिक स्कूल की चौदहवीं शाखा का शुभारम्भ करते हुुये विधायक ने कहा कि शिक्षा,समाज की एक पीढ़ी द्वारा अपने से बाद की पीढ़ी को ज्ञान के हस्तांतरण का प्रयास है,अतः शिक्षा एक संस्था के रूप में काम करती है।उन्होने विद्यालय संस्थापक व प्रबन्ध निदेशक रमेश बहादुर सिंह को गुरुबख्शगंज में विद्यालय की शाखा स्थापित करने के लिए धन्यवाद दिया। एक साधारण वकील के रूप में अपने जीवन के उत्कर्ष का सपना संजोने वाले रमेश बहादुर सिंह ने 1985 में शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी सुधार के जिस मकसद से स्वामी जानकी शरण (एसजेएस) पब्लिक स्कूल की स्थापना की थी,वह नित प्रति नये सोपान गढ रहा है।शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढाते हुये गुरुबख्शगंज-मौरावाँ मार्ग पर एसजेएस पब्लिक स्कूल की चौदहवीं शाखा स्थापित की गयी है।इसी नव निर्मित भवन परिसर में आयोजित शुभारम्भ समारोह में विधायक उमेश द्विवेदी के अलावा ओपी श्रीवास्तव,वीके शुक्ल,लाला गुप्ता तथा अन्य अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।रमेश बहादुर सिंह ने अपने सम्बोधन में शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में किये गये अपने संघर्षों का जिक्र किया।उद्घाटन समारोह को मनोरंजक बनाये रखने के लिए एसजेएस की अन्य शाखाओं से आये बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।समापन सम्बोधन में विद्यालय प्रबन्धक अग्रज सिंह ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुये बचन दिया कि उनका विद्यालय अपनी पहचान के मुताबिक बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायेगा। इस शानदार साँस्कृतिक समारोह में एसजेएस परिवार ने क्षेत्र के अनेक प्रधानों,क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों,व्यापारियों व उनके नेताओं,समाज सेवियों,साहित्यकारों,पत्रकारों व शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में एसजेएस ग्रुप आफ स्कूल्स की विभिन्न शाखाओं के अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और उपस्थित जन समुदाय पर अपनी प्रतिभा का प्रभाव डाला।

रिपोर्ट: गिरीश अवस्थी

Previous articleचलते-चलते आग का गोला बन गयी छोटा हाथी
Next articleयूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 77 तक पहुंची