गूढ़ा कोटेदार द्वारा डकारा जा रहा गरीबों का निवाला

168
Raebareli News : गूढ़ा कोटेदार द्वारा डकारा जा रहा गरीबों का निवाला

दिसम्बर माह का राशन न मिलने पर कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन

शिवगढ़ (रायबरेली)। जहां एक ओर सूबे की सरकार ने गरीब पात्रों को राशन उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बायोमेट्रिक कर दिया है। वहीं कोटेदारों द्वारा बायोमेट्रिक सत्यापन के नाम पर कार्ड धारकों को कोटे से लेकर तहसील मुख्यालय तक की गणेश परिक्रमा करायी जा रही, बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के नाम पर गरीबों का निवाला डकारा जा हैं।

विदित हो कि क्षेत्र की गूढ़ा ग्राम पंचायत के अधिकांश कार्ड धारकों ने कोटेदार पर राशन न बांटने एवं  घटतौली का आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। कार्ड धारकों के साथ किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष संगम लाल वर्मा और ग्रामीणों ने जब पूर्ति निरीक्षक मोयुब्द्दीन सिद्दीकी को फोन करके कोटेदार की शिकायत करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी तो मौके पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने रस्म अदायगी करते हुए कोटेदार को दिसंबर माह का राशन बांटने का निर्देश दिया। झमई खेड़ा मजरे गूढ़ा निवासी बेहद गरीब कार्डधारक जगन्नाथ पुत्र रामफेर ने अपने हाथों को दिखाते हुए बताया कि उनके हाथों में चर्म रोग है जिसकी वजह से बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन न होने के कारण दो महीने से उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा। चंदा देई पत्नी दयाराम निवासी चंदापुर मजरे गूढ़ा, मुन्नी पत्नी पूर्णमासी, गंगा पत्नी दशाराम, बालजती पत्नी सत्यनारायण, सुमन पत्नी भारत लाल चंदापुर ने बताया कि दिसंबर माह में उन्हें चार पांच बार दौड़ाया गया किंतु राशन नहीं दिया। प्रेमा पति पत्नी राम प्रसाद, पूर्णमासी, सालिकराम पुत्र हीरालाल ने बताया कि कोटेदार द्वारा उन्हें कई से माह बताया जा रहा है कि तुम्हारा कोई रिकॉर्ड नहीं है। ग्राम प्रधान रामहेत रावत ने बताया कोटेदार की आए दिन शिकायत मिलती रहती है। जब जाओ कोटेदार सही से बांटने लगता है। हटते ही कोटेदार मनमानी पर उतारु जाता है। कार्ड धारकों का कहना है कि यदि कोटेदार पर कोई कार्यवाही न हुई तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। प्रधान रामहेत रावत ने बताया कि दो माह पूर्व महाराजगंज पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में 95 आवेदन जमा किए थे आज तक किसी की फीडिंग नहीं की गई। जब पूर्ति निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोटेदार की शिकायत मिली थी। सुधरने की हिदायत दी गई है न सुधरने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleनसबंदी शिविर का आयोजन
Next articleसपाईयों ने गिनाई अपनी संरकार की उपलब्धियां