गैस के बढ़े दामों पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

178

महराजगंज (रायबरेली)। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल व गैस की बढ़ी हुई कीमतों तथा नहरों में पानी न आने के चलते आखिरकार कांग्रेसी महराजगंज कस्बे की सडकों पर उतरे और संपूर्ण कस्बे में घूम-घूमकर भाजपा सरकार का विरोध किया तथा केंद्र सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाए बताते चलें कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित जय मां जसवंत्री प्रांगण में कांग्रेसियों द्वारा एक विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया तथा प्रदर्शन के बाद कस्बे के संपूर्ण सडकों पर कांग्रेसियों ने घूम-घूमकर केंद्र सरकार मुर्दाबाद डीजल-पेट्रोल और गैस में हो रही बेतहाशा वृद्धि को रोकने की मांग की। नहरों में पानी न आने से किसानों की कमर टूट रही है। जिसकी जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार है। ब्लाॅक अध्यक्ष कृपाशंकर शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है तथा गरीब किसानों के लिए रसोई गैस में दाम बढ़ाकर यह साबित करने का काम कर रही है कि यह पूंजीपतियों की सरकार है। इस मौके पर यूथ इंटक अध्यक्ष प्रिन्शु वैश्य, नगर अध्यक्ष इरशाद आलम, मनोज कसेरा, मीना वर्मा, अशोक रस्तोगी, मनीष वैश्य, शब्बीर कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

Previous articleएमएलसी ने किया रेल कोच कारखाने का निरीक्षण
Next articleमुसलाधार बारिश से पानी-पानी हुआ बछरावां