गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से उड़े दुकान के परखच्चे, खुन्नस में आग लगाने का आरोप

187

सलोन (रायबरेली)।खुन्नस में लगाई गई आग के बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने पर दुकान के परख्च्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची फायर टीम ने डेढ़ घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान स्वामी के मुताबिक घटना स्थल पर पेट्रोल की गन्ध आ रही थी। जिसके बाद पीड़ित महिला ने रोडवेज संविदा कर्मी चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। सलोन कोतवाली अंतर्गत कस्बा सलोन के रोडवेज बस स्टेंड के समीप शांति देवी पत्नी स्वर्गीय गंगा द्विवेदी निवासी ग्राम बराडीह कई वर्षों से चाय पकौड़ी की दुकान लगाकर अपने परिवार का गुजर बसर करती है। बुधवार को रात लगभग 11 बजे दुकान के अंदर आग लग गई। आग ने विकराल रूप लेना शुरू किया तो दुकान के अंदर रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट होकर फट गया। जिसके बाद पड़ोसी किशुन चौरसिया की पान की दुकान में आग लग गई।दोनों दुकानें धू-धू कर जलने लगी।पीड़ित दुकान स्वामिनी के पुत्र राहुल द्विवेदी ने बताया कि रोडवेज संविदा कर्मी मो. यासिर निवासी कस्बा सलोन ने खुन्नस में आग लगाई है। तीन दिन बस स्टाप परिसर के अंदर खड़ी रोडवेज बस से किसी ने बैट्री चोरी कर ली थी, लेकिन आरोपी बुधवार को कह रहा था कि मेरी बैट्री नही मिली। आज बस स्टॉप जलेगा। उसी ने दुकान में आग लगाई है। युवक की माँ शांति देवी ने आरोपी के विरुद्ध नामजद तहरीर कोतवाली में दी है।कोतवाली प्रभारी रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित के द्वारा रोडवेज संविदा कर्मी के विरुद्ध तहरीर दी गयी है। जिसके बाद नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Previous articleब्लॉक स्तरीय नेहरू युवा खेल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
Next articleवायरल तस्वीर का सच : रिक्शे से दादी का अस्पताल लाना संवेदना से जुड़ा नहीं बल्कि उनका शौक है!