परशदेपुर(रायबरेली) आदर्श नगर पंचायत परशदेपुर कस्बे के गोल्डेन पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुति किया गया।नगर पंचायत परशदेपुर कस्बे के गोल्डेन पब्लिक स्कूल में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूल के प्रबन्धक संजय पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया।इसके बाद छात्रा इशिका त्रिपाठी, यशस्वी,दीक्षा ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुवात की इसके बाद शिखा,मासूम, एरीसा कोमल,प्रभा,अनु व अदिति ने स्वागत गीत से आये हुए मेहमानों का स्वागत किया।
छात्र अविरल नैतिक कौशल अनुराग राघव ने “जहाँ पाव में पायल हाथ में कंगन हो माथे पे बिंदिया पर नृत्य कर सभी को मन्त्रमुग्ध किया। छात्र रूद्र उमेश मानस गौरव अमित मोनू यश आदर्श ने ‘गलती से मिस्टेक’ हास्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसने लोगों को हंसाने पर मजबूर कर दिया।इसके अलावा छात्र विवेक और छात्रा सुनैना ने वृद्धा आश्रम पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसको देखकर लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया कि जो माता पिता अपने बच्चों को पालकर इतना बड़ा करते हैं कुछ बच्चे उनको भी वृद्धाआश्रम भेज देते हैं।छात्रा शिवानी सुनैना स्वाती इशिका व कशिश ने राजस्थानी लोक नृत्य पधारो मारे देश पर नृत्य कर वाह वाही लूटी वही अन्य छात्र छात्राओ ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ ,नो प्लास्टिक और जल संरक्षण पर कार्यक्रम प्रस्तुति किया।कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर सिंह और हरिश्चन्द्र ने किया।प्रबन्धक संजय कुमार पाण्डेय ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।इस मौके पर भाजपा नेता आर बी सिंह,भाजपा आईटी सेल प्रमुख अविनाश पांडेय पूर्व चेयरमैन सीपी श्रीवास्तव,नरेंद्र बहादुर सिंह,जमाल अख्तर,ब्लॉक प्रमुख मोनू सिंह,सोनू सिंह,कमल चन्द्र वैश्य प्रधानाचार्य अनुराधा सोनी, शम्सी रिज़वी,आशू जायसवाल हसन ग़ुलाम सभासद अजय मिश्रा, कुँवर प्रताप सिंह,गुलाब चन्द्र वैश्य, अभय सिंह मनोज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
शम्शी रिजवी रिपोर्ट