डलमऊ रायबरेली
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे लालता मजरे देवली के ग्रामीणों ने मंगलवार को समाधान दिवस के अवसर पर तहसील पहुंचकर गांव में नाली बनवाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया ग्रामीणों ने बताया कि 2016 , 2017 व 2018 में नाली निर्माण हेतु कार्य योजना में गांव के देशराज के दरवाजे से लेखपाल छत्रपाल के दरवाजे तक नाली निर्माण कार्य योजना की रिपोर्ट में पहले से होना तय था वर्ष 2016 , 2017 व 2018 में नाली का निर्माण नहीं करवाया गया जिसकी शिकायत 4 फरवरी 2020 को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया जा चुका है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त शिकायत में ग्राम पंचायत अधिकारी ने नाली निर्माण कार्य का अनदेखा कर गलत रिपोर्ट लगा दिया गांव में नाली निर्माण ना होने के कारण गांव के लगभग 25 घरों के नाप दान का पानी लोग गड्ढा खोदकर कर भरते हैं तथा इन नागदानो का गंदा पानी रास्ते में भी बहता रहता है जिससे रास्ते से आने जाने वाले लोगो को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया कि इस नाली निर्माण के लिए तीन बार नाली निर्माण कार्य योजना में पहले ही दर्ज कराया जा चुका है इस बार चौथी बार भी नाली निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है इस बाबत उप जिलाधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है नाली क्यों नहीं बनाई गई जांच कराई जाएगी ।
विमल मौर्य रिपोर्ट