ग्रामीणों ने लेखपाल पर आवास के नाम पर वसूली करने का लगाया आरोप

36

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के एक गांव के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल पर आवास की जांच करने के नाम पर दो दो हजार वसूलने का लेखपाल पर आरोप लगाया है। मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के जोहवा नटकी का है। जहां पर जोहवा नटकी में तैनात हल्का लेखपाल पर ग्राम प्रधान सरला सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वरुण सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह व दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंच कर एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए जोहवा नटकी के हल्का लेखपाल राजेश गुप्ता पर आरोप लगाया है। कि रविवार को गांव में लेबर कोर्ट के आवास की जांच करने हल्का लेखपाल पहुंचे जांच करने के उपरांत आवास के सभी पात्र व्यक्तियों से दो दो हजार रुपए पैसे लेने के बाद भी हल्का लेखपाल द्वारा रिपोर्ट नहीं लगाई गई। जिसका आरोप ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने लगाया है। मामला यहीं नहीं रुका लेखपाल का लालच और बढ़ गया उसके बाद लेखपाल द्वारा और मोटी रकम की मांग की गई। हल्का लेखपाल राजेश गुप्ता की मांग कम नहीं हुई इसके बाद सभी आवास के पात्र लाभार्थियों से पांच पांच हजार रुपए की मांग की गई सभी आवास के पात्र लाभार्थी हरजन जाति के मजदूरी करके जीवन यापन चलाने वाले बेहद गरीब व्यक्ति हैं। जो अत्यंत कठिनाइयों के साथ अपना जीवन यापन व्यतीत कर रहे हैं। वही इस मामले में एसडीएम सविता यादव ने बताया कि शिकायत मिली है जिसकी जांच तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी को दे दी गयी है।अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजिलाधिकारी ने एल-2 हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
Next articleव्यापारियों ने ली उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता