ग्रामीण क्षेत्र में झिल्ली पर ताबड़तोड़ छापेमारी, शहरी क्षेत्र में धराशायी हुई टीम

127

नसीराबाद (रायबरेली)। नगर पंचायत नसीराबाद में शुक्रवार को तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी ने नसीराबाद थाना पुलिस के साथ छापेमारी कर चार दुकानो से लगभग सौ किलोग्राम पालीथिन जब्त कर 31 हजार रुपये का जुर्माना किया है। छापे मारी से कस्बे के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और वे दुकानों का शटल गिराकर फरार हो गए। छापे मारी के दौरान तहसीलदार ने दुकानदारों कोै चेतावनी दी है कि यदि दोबारा पालीथिन पकड़ी गई तो मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा।
शुुुक्रवार को सलोन के तहसीलदार राम कुमार शुक्ल व अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार ने नगर के लाला बाजार ,मुख्य चौराहा,मऊ मार्ग की किराना आदि दुकानो पर छापेमारी की जिसमें सबसे अधिक रियाज किराना स्टोर पर प्लास्टिक की पन्नी मिलने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना ,तथा मुहम्मद सादिक के ऊपर पांच हजार रुपये,मुहम्मद सुल्तान के ऊपर 500 रुपये तथा गोपीलाल के ऊपर एक हजार रुपये का जुर्माना कर लग भग 100किलो प्लास्टिक जब्त किया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि दुकानदारो को चेतावनी दी गई है कि दोबारा दुकान पर प्लास्टिक की पन्नी मिली तो मुकदमा लिखाया जायेगा। छापा मारी अभियान शुरू होते ही पूरे कस्बे में हड़कम्प मच गया अधिक तर दुकानदार तो अपने अपने प्रतिष्ठान बंद फरार हो गए । छापामारी के दौरान थाना प्रभारी धीरेन्द्र कुमार यादव ,लिपिक माता सेवक ,प्रेम लाल , अजय कुमार ,अहजान उल्ला ,मंजूर अहमद ,राजेश कुमार शानू मोहम्मद सलीम आदि थे।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleझमाझम बारिश से किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक
Next articleपिकअप पलटने से 4 लोग गम्भीर रूप से घायल