ग्राम प्रधान द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया गरम गरम चाय ब्रेड का स्टाल

75

ऊंचाहार रायबरेली
शुक्रवार को पौष पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारा चौराहा पर स्टाल लगाकर गंगा स्नान के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं व मुसाफिरों को रोककर गरम गरम ब्रड पकोड़ा खिलाया और चाय पिलाई गई श्रद्धालुओं ने ग्राम प्रधान की जमकर तारीफ की शुक्रवार पौष पूर्णिमा के अवसर पर ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उसरैना के प्रधान अशोक यादव द्वारा चाय ब्रेड का विशाल भंडारा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था जिसमें गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं व राहगीरों को रोककर गरम गरम ब्रेड के साथ चाय पिलाई गई ठंड के मौसम में सुबह-सुबह श्रद्धालुओं ने पकोड़े और चाय का जमकर लुफ्त उठाया और ग्राम प्रधान द्वारा किए गए इस आयोजन की जमकर तारीफ की बता दें कि ग्राम प्रधान द्वारा हर वर्ष पौष पूर्णिमा के दिन उसरैना चौराहे पर चाय ब्रेड भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें आने जाने वाले श्रद्धालुओं व मुसाफिरों को रोककर गरम गरम ब्रेड पकोड़े के साथ चाय पिलाई जाती है इस कार्यक्रम में उसरैना ग्राम सभा के लोग व उसरैना चौराहा के सभी दुकानदार बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआखिर क्यों पति ने पत्नी को उठा जब जलते चूल्हे में फेंका
Next articleहिंदी दिवस पर हुई खानापूर्ति , हिंदी को बढ़ावा देना बस रह गया ढोंग