महराजगंज (रायबरेली)। ग्राम स्वराज योजना के अन्तर्गत भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल उपाध्यक्ष शक्ति रस्तोगी ने जुगराजपुर मजरे मोन गांव पहुंचकर ग्रामीणों से सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का हाल जाना। जहां पर उन्हे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ लोगो को छोड़कर किसी को भी सरकारी आवास, शौचालय आदि का लाभ नही मिल सका है। उन्होने ग्रामीणांे की समस्या को सरकार तक पहुंचाकर उन्हे लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया है।
बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के निर्देशो पर क्षेत्र में भ्रमण कर गांवों की हकीकत जानने के लिए भाजपा महिला मण्डल की उपाध्यक्ष शक्ति रस्तोगी ने बूथ अध्यक्ष राजेश कुमार वैश्य व चन्द्रभान सिंह के साथ जुगराजपुर पहुंच कर हकीकत पर नजर डाली। उन्होने ग्रामीणों से सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बारिष में गांव में दर्जनों कच्चे मकान गिर जाने के बाद आज तक सरकार से उन्हे कोई लाभ नही मिल सका है। ग्रामीण किसी तरह छप्पर , त्रिपाल रख किसी तरह गुजर बसर करने को मजबूर हैं। ग्रामीण राम प्रकाश , सियालली, सुन्दर, आरती मिथलेश , सहित लोगो ने बताया कि आज तक उन्हे आवास, शौचालय आदि का कोई लाभ नही मिल सका है। गांव के पांच दर्जन से भी अधिक लोग सरकारी लाभ वंचित हैं। श्रीमती रस्तोगी ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या को सरकार तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगो का सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस अवसर राजेश कुमार वैश्य , चन्द्रभान सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट