सलोन (रायबरेली)। आखिरकार वही हुआ जिसका डर था।घटिया सीमेंट और मौरंग के प्रयोग से बनाई जा रही सीएचसी की भवन की दीवाल (छज्जा) सोमवार की शाम भरभरा कर गिर गई। जिसमें आधा दर्जन मजदूरो की जान आफत में पड़ गई।आनन फानन घायलों को मलबे से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।जंहा इलाज के बाद दो मजदूरों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया है। पुलिस को घटना की सूचना नही दी गई है। बताते चले कि पिलर खड़ा करते वक्त छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया।जिसके नीचे मजदूर दब गये। निर्माणाधीन भवन में बीते पांच वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त भवन को बनाने में इतनी लापरवाही बरती जा रही है कि पूर्व जिला अधिकारी संजय खत्री को खुद निर्माण स्थल तक जांच के लिए आना पड़ा था।ज्यादातर दिवालो में पीली ईंट का प्रयोग किया गया था।जिसमे सम्बंधित ठेकेदार और जेई को डीएम ने फटकार लगाते हुए तलब किया था।लेकिन उनके जाने के बाद ठेकेदारों ने वही पुराना फंडा अपना लिया।और मानक के विपरीत निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।जिसमे घटिया सीमेंट और मौरंग से निर्माण कार्य चल रहा है।
अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट