घात लगाए बैठे हमलावरों ने युवकों पर किया जानलेवा हमला

29

डलमऊ रायबरेली – मुराईबाग स्थित अपनी पेंट की दुकान को खोलने आ रहे किला निवासी दो सगे भाइयों को मुराईबाग कस्बे में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने पीट-पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया बहाई लालगंज निवासी हसीबुउद्दीन पुत्र रफीउद्दीन ने डलमऊ कोतवाली को दिए गए तहरीर में बताया है कि उनके बहनोई व छोटे भाई मुराईबाग स्थित अपनी पेंट की दुकान को खोलने आ रहे थे कि तभी दिलदार स्वीट के सामने पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने दोनों लोगों पर कुल्हाड़ी लाठी-डंडे से दोनों लोगो पर जान से मारने की नियत से हमला बोल दिया। देखते ही देखते दोनों लोग मरणासन्न हो गए स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में भर्ती कराया गया जहां पर दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। अचानक हुईं घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने स्थिति को काबू से बाहर देखते हुए गदागंज वन लालगंज की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया हसीबुद्दीन ने बताया कि मारपीट के दौरान उनके बहनोई के जेब में रखे ₹5000 भी वहीं कहीं गिर गए। फिलहाल पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 7 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है जिसमे से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

अगर चेत जाती पुलिस तो न होती घटना ।

आपको बताते चलें कि इससे पहले बीते 30 सितंबर को मुराईबाग चौकी के सामने जमीनी विवाद को लेकर इन्हीं दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें रज्जन सोनकर को पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया गया था अगर उस मामले को डलमऊ पुलिस गंभीरता से लेती तो शायद यह घटना घटित ना होती तब तो डलमऊ पुलिस ने मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर ली थी। डलमऊ कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने बताया कि 7 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नर्मदा प्रसाद उर्फ रामू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपक्की छत का मलबा गिरने से उसकी चपेट में आये युवक की हुई मौत
Next articleजहरीले जंतु के काटने से युवक की हुई मौत