चकबंदी का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला,हमले में थाना प्रभारी व कई कॉन्स्टेबल हुए घायल

    570

    हरचंदपुर रायबरेली!!शनिवार की दोपहर रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुनावर कमंगरपुर गांव में उस समय बवाल हो गया।जमीनी पैमाइश कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया।अचानक पथराव से मौके पर मौजूद हरचंदपुर थाना प्रभारी व कई पुलिस कर्मी घायल हो गए वही पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई।आनन फानन मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई।सूचना पर कई थानों की फोर्स गांव पहुच गई।वही घायलो को ईलाज के लिए सीएचसी पहुचाया गया।जंहा मौजूद चिकित्सक ने उनका ईलाज शुरू कर दिया।जानकारी के अनुसार जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुनावर कमंगपुर गांव में जमीन की चकबंदी करने के लिए राजस्व व पुलिस की टीम पहुची थी।ग्रामीण जमीन की पैमाइश को लेकर आक्रोशित हो गए और जब पुलिस ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की तो ग्रामीणों की भीड़ की ओर से पुलिस पर पथराव कर दिया गया।अचानक से हुए इस हमले से मौके पर मौजूद हरचंदपुर थाना प्रभारी राकेश सिंह व उनके कई अधीनस्थ पुलिस कर्मी घायल हो गए।मामले की सूचना तत्काल वायरलेस से प्रसारित की गई तो कई थानों की फोर्स गांव पहुच गई और बवाल को शांत कराया।साथ ही घायलो को इलाज के लिए सीएचसी हरचंदपुर पहुचाया गया जंहा पर उनका ईलाज किया जा रहा है।बवाल के दौरान पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।फिलहाल मामले पर अभी अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।सीएचसी में मौजूद चिकित्सक ने थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों का ईलाज करने की बात कही साथ ही शरीर के कई हिस्सों में चोटे लगी होने की बात कही।

    एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

    Previous articleमुखबिर की सूचना पर18 किलो अवैध गांजा सहित अभियुक्त को मांखी पुलिस ने किया गिरफ्तार
    Next articleएक युवा सब इंस्पेक्टर की जिद…यू0पी0पुलिस के अच्छे चेहरे को सामने लाने की