रायबरेली। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति रायबरेली की कल शाम आर्य समाज मंदिर परिसर में आयोजित विशेष बैठक में जहां विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, वहीं सर्व सम्मति से तय किया गया कि समिति के संस्थापक व विभिन्न संस्थाओं के संस्थापक सदस्य रहे समाजसेवी स्व. डा. हरिश्चन्द्र गुप्ता की स्मृतियों को संजोने के लिए आईटीआई के निकट उनके द्वारा स्थापित धर्मार्थ चिकित्सालय में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाय। जिलाध्यक्ष केएन मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सचिव युगल किशोर तिवारी द्वारा आख्या पेश की गयी। उसके बाद तय किया गया कि समिति के नाम से इंडियन बैंक, रायबरेली में जमा सभी सावधि खातों की सावधि जमा रसीद परामर्शदाता स्व. डा. हरिश्चन्द्र गुप्त के आवास से प्राप्त कर कोषाध्यक्ष के पास सुरक्षित किया जाय। बैठक में निष्क्रिय सदस्यों को सक्रिय करने पर बल दिया गया। जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से कक्ष घोषित कर उसमें इलाज हेतु सीएमएस से द्विपक्षीय वार्ता हेतु टीम गठित की गयी। इस टीम में अध्यक्ष व सचिव के अलावा संरक्षक डा. नरेश चन्द्र्र, संगठन सचिव चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव घोषित किये गये। बैठक में अम्बरीश अग्रवाल ने डा. गुप्त की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकार किया गया। इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों के परिचय पत्र भी जारी करने का प्रस्ताव पास हुआ। अंत में दो मिनट का मौन रखकर डा. गुप्त को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कोषाध्यक्ष अरविन्द श्रीवस्तव, सचिव केसी शर्मा, स. अवतार सिंह मोंगा, पं. रामानुज शर्मा, जयन्ती वर्मा, विजय करण द्विवेदी, योगेन्द्र नाथ पाण्डेय, गया बहादुर सिंह, गीता राय, चैधरी सुरेन्द्र नाथ सिंह, एमपी पाल आदि मौजूद रहे।