महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के महावीर स्टडी इस्टेट इंटर कालेज महराजगंज में विद्यालय के बच्चों हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ एम पी सिंह व सीएचसी अधीक्षक डा राधाकृष्णन की टीम ने विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित इलाज किया।
बताते चलें कि महावीर स्टडी इस्टेट इंटर कालेज में एक दिवसीय स्वास्थय परीक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ डा एम पी सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन व विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। चिकित्सा शिविर में डा राजकुमार दंत चिकित्सक, डा सुरेश कुमार फिजीशियन, डा एम पी सिंह फिजीशियन, डा जाहिद आई केयर सेंटर, सीएचसी के डा पवन कुमार, डॉ शमीना ख़ान,डा अनुज सिंह फार्मशिष्ट, इबरार तथा रामा देवी ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर पेट के कृमि की दवा, विटामिन तथा अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई। प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने आये हुए सभी चिकित्सकों को बुकें एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा चिकित्सकों सहित विद्यालय परिवार के अध्यापक हिमांशु, रामबिलास, बिजय चौहान, गुलामनबी, तथा गोमती एवं सुनीता को शिविर में सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गिरिजा शुक्ल, सरिता मिश्रा,मंजू सिंह,शिवांशी सिंह, राजकिशोर, आलोक,शशी, अनुपम सिंह,लक्ष्मी सिंह, अनिमेष, साधना सिंह, विजय श्रीवास्तव, विजय बाजपेई, सत्यप्रकाश, अमित सिंह, सादिया, सुनीता पांडे, रुचि सिंह, बंसी, राम जी, गंगा, रमेश, राम केश, अयोध्या, संजय, लक्ष्मी, बाबूलाल, महेंद्र आदि मौजूद रहे।
अशोक यादव रिपोर्ट