चित्रकार गब्बर “बतरस” कार्यक्रम मे किए गए सम्मानित

115

चावल के दानों से कलाकृति बनाने के लिए जाने जाते हैं गब्बर

लालगंज (रायबरेली) – चावल के दानों से चित्र बना कर चर्चा मे आए चित्रकार को एक बार फिर सम्मानित किया गया ।

क्षेत्र के चांदा गॉव निवासी चित्रकार गब्बर ने चावल के दानों से कलाकृति बनाने के लिए जाने जाते है । चित्रकार गब्बर के अब तक चित्रकारी के क्षेत्र मे किए गए सराहनीय कार्यों को लेकर क्षेत्र के मधुकरपुर मे आयोजित “बतरस” कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया । यह सम्मान कार्यक्रम के अतिथियों ने प्रदान किया।
आपको बता दें चित्रकार गब्बर ने अब-तक कई कलाकृतियां बनाई हैं जिसमे से 14440 चावल के दानों से बना तिरंगा , 16261 चावल के दानों से बना भारत का नक्शा आदि है ये कलाकृतियां लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड सहित कई रिकार्डों मे दर्ज हैं व दर्जनों बडे पुरस्कार इनके खाते मे शामिल हैं ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब गाँजे के नशे में हैवान युवक ने मासूम बच्ची के साथ की ये हरकत
Next articleरायबरेली पुलिस ने फिर निभाया इंसानियत का फर्ज घायल को गोद में उठा डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुँचा पुलिस कर्मी