लखनऊ। चिरंजीव भारती स्कूल मे
16 मई से 29मई चलने वाली गीषमकालीन गतिविधियो का समापन धूमधाम से हुआ
आर्ट क्ले मॉडलिंग,पेपर क्राफ्ट , क्राफ्ट,बैडमिंटन,क्रिकेट,बॉलीबॉल, बास्केट बॉल ,जुडो कराटे, फुटबॉल , रंग मंच,नृत्य,गीत संगीत,पर्सनलटी डेवलपमेंट,स्पोकेन इंग्लिश ,
सहित 16 गतिविधियो मे लगभग 250 बच्चो ने तन्मयता से बहुत कुछ नया सीखा मुख्य अतिथि चेयरमैन कर्नल राजा और प्रधानाचार्य संजय सिंह ने कार्यशालओ मे पृशिक्षण प्रदान करने वाले सभी शिक्षको गणेश (बाली बॉल) ,हुकुम सिंह(नगेन्द्र सिंह,फुटबॉल) रिषभ सिंह (बास्केटबॉल),अम्बिका रावल,सिन्धुजा,अर्चना तिवारी ,( रंगमंच) ज्योति किरन, रितु उप्पध्याय, आकृति ( आर्ट ,क्राफ्ट ,क्ले मॉडलिंग)अश्लेशा जोशी,(नृत्य)शमा यादव,सौम्या मिश्रा, अम्बिका,( पर्सनैलिटी डवलपमेंट ),ऋचा ,स्वेता श्रीवास्तव,सारिका,(स्पोकेन इंग्लिश) अर्चना श्रीवास्तव ,अतुल कपूर( कॉमपूटॉर ,नूर फतिमा,(बैडमिंटन)। और सभी 250 बच्चो को प्रमाणपत्र प्रदान किये ।
समापन के साथ बच्चो के नृतय, नाटक , जूडो , संगीत , कार्य की मंच प्रस्तुती हुई तो साथ ही आरट कला की प्रदरशनी मंच परे आयोजित की गयी ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट