चुनावी हलचल में तैयार हो रही शराब की खेप

42

ऊंचाहार (रायबरेली)। कोतवाली के गांव सबीसपुर नाम शराब ही नही शवाब तक के लिए बदनाम क्षेत्र है, जहां पर कच्ची शराब का बड़ा तस्कर का ठिकाना है यहां कच्ची शराब के आलावा चरस, अफीम, गांजा, नषीली गोली आदि जैसी कई नषा के आदियों के लिए पनाहगार है। यहां पर इन दिनो लोकसभा चुनाव को लेकर कई जिलो मे कच्ची शराब तक की खेप भेजने का खेल चल रहा है जिसमे आबकारी विभाग जानबूझकर अंजान बना हुआ है। इस अड्डे पर शराब के आदी ही नहीं बल्कि नवयुवकों व नवयुवतियों को नषे की लत मे डालकर उनको बर्बाद करने का खेल किया जा रहा है ।यहां की टिकिया निर्मित जहरीली शराब गांव गांव ही नही शहर तक इन दिनों पहुंच रही है। क्योंकि कम पैसे में इसकी सप्लाई किया जा रहा है। इस पर कब नकेल कसा जाएगा। यह एक प्रष्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है। उधर एसडीएम ने बताया कि प्रकरण की चर्चा सुना हूं जिसको लेकर जांच करके पकडे जाने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबुखार से किसान की मौत, डायरिया से पीडि़त चार भर्ती
Next articleबाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लगाकर मोबाइल छीना,ग्रामीणों ने दबोचा