चुनाव के मद्देनजर सीओ की अगुवाई में कई गांवों में आईटीबीपी ने किया फ्लैग मार्च

104

लालगंज(रायबरेली)!विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों में भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया! क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने लालगंज क्षेत्र के कुडवल,रणगांव,ऐहार,बेहटा कला में पैरामिलिट्री जवानों के साथ-साथ थाने की भारी फोर्स के साथ पैदल गश्त किया!गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी को धमका कर वोट मांगने की कोशिश करता है,या आचार संहिता का उल्लंघन करता है,तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें,उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी!वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की कोशिश करें,किसी के बहकावे व दबाव में आकर मतदान न करें!

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleनेताओं का इस गांव में आना वर्जित हैं
Next articleखबर का हुआ दमदार असर,चुनाव बहिष्कार की चेतावनी पर राजस्व गांव देवखेडा पहुंची अधिकारियों की टीम