रायबरेली। सदर विधायक अदिति सिंह ने आम चुनाव के प्रचार के अन्तिम दिन राही ब्लाक के ग्राम भावं और हरचन्दपुर ब्लाक के टांडा, मुबारकपुर, लालूपुर खास, मझिगवां राव एवं गावों में जनसम्पर्क कर लोगों से सोनिया गाँधी को पुनः भारी बहुमत से चुनने की अपील की, साथ ही मतदाताओं को आगामी 6 मई को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरति किया।
अदिति सिंह जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहती है कि लोकतन्त्र को मजबूत करने के लिए हम सबको यह प्रयास करना चाहिए कि मतदान दिवस के दिन सारे काम को छोडकर सबसे पहले मतदान करना चाहिए। जनता को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहती हैं कि इस चुनाव में आप सभी सोच – विचार कर, सही फैसला करते हुए, विकास को ध्यान में रखते हुए अपने – अपने मताधिकार का सदुपयोग करें। ताकि एक अच्छे व सच्चे जनप्रतिनिधि का चुनाव हो सके तभी सही मामले में लोकतन्त्र का सही अर्थ निकलेगा।
अदिति सिंह ने जागरूक जनता से यह अपील की, कि यह जरूर देख लें कि पिछले 10 वर्षों में निवर्तमान सांसद ने जनपद के लिए क्या – क्या सौगातें दी है और भाजपा प्रत्याशी के पास पिछले 10 वर्षों से जिले की दो – दो कार्यदायी संस्थाएं; जिला पंचायत और एम.एल.सी. हैं तो उन्होंने इस क्षेत्र के लिए या जिले के लिए क्या विकास कार्य किये हैं?
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिश्री लाल गुप्ता, पूर्व प्रधान मोहन लाल, प्रवेश कुमार, गंगा सागर यादव, सुरेश यादव, एजाज अहमद, सलमान, विशाल, फहीम सलमानी, फैसल, फजल, ब्लाक अध्यक्ष पच्चू पासी, अरविन्द सिंह, मनोज श्रीवास्तव, हरिकरन पासवान, सुखराम भारती, रामप्रसाद सविता, पूर्व प्रधान छेदीलाल, अशोक पासी, शीलतादीन, गोटे बाजपेई, पूर्व प्रधान बाबूलाल बाजपेई आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सभी ने बूथ स्तर तक मेहनत करने का संकल्प लिया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट