चेकिंग अभियान के अंतर्गत वाहनों का किया गया चालान

60

मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिना हेलमेट फर्राटे भर रहे मोटर साइकिलों का किया गया चालान और ट्रकों की भी की गई चेकिंग।

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बल सिंह खेडा मंदिर के पास पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों व बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे लोगों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान।

वाहन चेकिंग के दौरान 9मोटरसाइकिलों का चालान किया गया जो बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे थे चेकिंग में फंसे कुछ ने तो फोन के माध्यम से असरदार लोगों से बात कराने की कोशिश की लेकिन प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने उनकी एक न सुनी और मोटरसाइकिल का चालान कर दिया वहीं दूसरी ओर ट्रकों को भी अभियान में शामिल किया कानपुर की ओर से आ रहे तीन ट्रकों में मानक से ज्यादा माल व् प्रेशर हार्न की चेकिंग के लिए रोका गया और पांच-पांच सौ रूपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए
थाना प्रभारी जीडी शुक्ला ने बताया कि अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है जिससे कि गैर कानूनी तरीके से होने वाले कार्यों को रोका जा सके।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous article20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleनवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण