चेकिंग के दौरान वाहन चालक इधर उधर भागते नज़र आए

159

परशदेपुर (रायबरेली)। लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के पालन में एसपी सुनील कुमार सिंह ,एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह के निर्देशाअनुसार चौकी प्रभारी नारायण कुमार कुशवाहा ने अपने पुलिस जवानों द्वारा परशदेपुर-सलोन मार्ग पर स्थित सई नदी के पुल पर वाहन चेकिंग की गई।
चौकी प्रभारी नारायण कुशवाहा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चेकिंग के दौरान वाहनों में लगे राजनीतिक पार्टी विशेष के झंडे, बैनर एवं वाहन में हूटर लगा पाए जाने तथा वाहन की बॉडी में परिवर्तन के विशेष रूप से चेकिंग की गई। वाहनों की नंबर प्लेट में राजनीतिक पार्टी का नाम आदि की जांच भी की गई ।चालानी कार्रवाई के दौरान बाइक सवारों के दस्तावेजों की जांच कर बाइक चालकों से हेलमेट लगाने एवं अपनी बाइक के दस्तावेज साथ रखने के निर्देश दिए गये।वहीं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट और गाड़ी के कागजात चेक करे गए।साथ ही साथ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वाहनों की डिग्गी खुलवा कर अवैध वस्तु और पचास हज़ार से ज़्यादा की राशि भी चेक करी गई।चौकी प्रभारी नारायण कुशवाहा ने बताया कि लगभग 70 दोपहिया वाहनों और दर्जनों चारपहिया वाहनों की चेकिंग करी गई जिसमें लगभग 10 गाड़ियो का चालान किया गया और 1700 रुपये शमन शुल्क वसूल करा गया। चेकिंग के दौरान बिना कागज़ात वाले लोगो मे घबराहट नज़र आई और वो इधर उधर भागते नज़र आये तो कुछ लोग रोड किनारे रुक कर गाड़ी चेकिंग के खत्म होने का इंतज़ार करते पाये गए।चेकिंग के दौरान हेड कांस्टेबल बालक राम,डायल 100 की पीआरवी के कॉन्स्टेबल राघवेन्द्र मिश्र,अवधेश कुमार,मनोज कुमार मौजूद रहे।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleकार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
Next articleबैंक अपराध कम करने हेतु चलाया चेकिंग अभियान