चोरियां का गढ़ बना डलमऊ क्षेत्र

80

चोरियां रोकने में नाकाम डलमऊ पुलिस

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में इस समय चोरों का आतंक फैला हुआ है चोरी की घटनाओं को डलमऊ पुलिस नहीं रोक पा रही है ऐसा ही एक मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय जोहवा नटकी का सामने आया है जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर बच्चों के खेल सामग्री व कुछ बर्तन समेत हजारों का माल पार कर दिया इसकी जानकारी तब हुई जब गांव के छोटे-छोटे बच्चों ने स्कूल का दरवाजा खुला देखा तो इसकी सूचना ग्रामीणों के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य शालिनी अग्रवाल को दिया जिससे वह विद्यालय में मौके पर पहुंची और तत्काल डायल हंड्रेड को सूचना दिया डायल हंड्रेड के सिपाहियों ने मौके पर जाकर विद्यालय का निरीक्षण किया इस मामले में कोतवाली प्रभारी श्री राम से पूछे जाने पर बताया कि इसकी सूचना अभी नहीं प्राप्त हुई है तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleशिक्षा, विकास और सरकार की हर मंशा को आमजनमानस तक पहुँचाना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता -शुभ्रा सक्सेना
Next articleकार्तिक पूर्णिमा की तैयारी में लापरवाही हुई तो की जाएगी कार्रवाई- ब्रजेश दत्त गौड़