चोरी करने के आरोप में अधेड़ की पिटाई से हुई मौत

219

इलाज के अभाव मे चली गई अधेड़ की जान

रायबरेली (लालगंज)। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे कालिकाबक्स मजरे ऐहार गांव में चोरी करने के आरोप में अधेड़ की पिटाई हुई मौत पिटाई के चलते मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्रवाई न करने से ग्रामीणों में नाराजगी देखी गयी। ग्रामीणों का कहना था कि यदि पुलिस ने आरोपियों पर समय से कार्रवाई करते हुए पिटाई से चोटहिल व्यक्ति का इलाज कराया होता तो शायद उसकी मौत न होती। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह पूरे कालिकाबख्श मजरे ऐहार में रहने वाला फूलचंद्र यादव घर की कच्ची फर्श पर मृत अवस्था में पड़ा मिला।घटना की जानकारी पर ग्रामीण पहुंचे पुलिस की पूंछतांछ में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की देर शाम फूलचंद्र पर पड़ोस में रहने वाली महिला संतोषी पत्नी विनोद ने घर में चोरी करने का आरोप लगाया था। इसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी थी। घटना की सूचना पर डायल 100 पुलिस वहां पहुंची और आरोपियों को उसका उपचार कराने की हिदायत देकर चली गयी। जिसके चलते रात में फूलचंद्र की उपचार के अभाव में मौत हो गयी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच की। मृतक की रोती बिलखती पत्नी सुंदारा ने बताया कि मृतक उसका दूसरा पति था। वह मूल रूप से कानपुर देहात का रहने वाला था। लगभग 15 सालों से उसके साथ यहीं घर पर रहता था। उसके पहले पति से दो पुत्र व एक पुत्री तथा फूलचंद्र से एक पुत्र है। घटना वाले दिन वह घर पर नही थी। रिश्तेदारी में उसे घटना की जानकारी हुई तो वह घर वापस लौटी। पीडित सुंदारा देवी की तहरीर पर गांव के ही निर्मल पुत्र मोतीलाल राहुल पुत्र संतलाल व संतोषी देवी पत्नी विनोद सहित पुरे टीका गांव के कमलेश कुमार पुत्र कालीचरण के खिलाफ लालगंज कोतवाली पुलिस में तहरीर दी घटना की जानकारी मे कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleयुवा फर्जी उड़ान वाली राह न पकड़े, अपनी उर्जा को सकारात्मक रचनात्मक कार्यो में लगाकर संर्वागीण विकास करें – डीएम-एसपी
Next articleविभागीय लापरवाही से बीमार पड़े हैण्डपम्प व पानी की टंकियां