तिलोई,अमेठी-तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहावत शिवरतनगंज पुलिस के लिए चरितार्थ हो रहा है।जहाँ एक तरफ जिला प्रशासन रोज एक न एक घटना का खुलासा करता है वही दूसरी तरफ शिवरतनगंज पुलिस की चोर रात्रि गश्त का खुलासा कर रहे है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक ही रात मे चोरो ने तीन घरो को अपना निशाना बनाया है।चोरो ने तीन घरो से लाखो के माल पर अपना हाथ साफ किया है।वही शिवरतनगंज पुलिस द्वारा चोर निकल जाने के बाद घटना स्थल की जांच करती रही। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक ही रात मे तीन घरो मे चोरी की घटना प्रकाश मे आया है।टेढई गाँव के कैथनपुरवा निवासी जटाशंकर श्रीवास्तव के घर चोरो ने छत फांदकर कर कपड़े, बिछिया, पायल,मनलगसूत्र,डेढ़ हजार नगदी पार की इतने मे भी चोरो का भला नही हुआ तो मैकू गौतम के घर से 17 हजार नगद व 30 हजार मूल्य के जेवर कपड़े पर अपना हाथ साफ किया। जब इतने मे चोरो का पेट नही भरा तो बसन्त लाल पांडेय के घर से बीस हजार के जेवर चोरों ने पार किये।पीडित ने पुलिस को तहरीर दी।इस संबन्ध मे थाने का सीयूजी नंबर बंद बता रहा था।
मोजीम खान रिपोर्ट