चोरो ने प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ हज़ारो का माल किया पार

181

महराजगंज रायबरेली
बेखौफ चोरों ने प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों का सामान उड़ा दिया। घटना की जानकारी होने पर शिक्षकों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शिक्षकों द्वारा मामले की शिकायत 112 पुलिस से की गई है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बताते चले की कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महापतगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में बेखौफ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली। अज्ञात चोर प्राथमिक विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने ऑफिस व किचन के अंदर रखा गैस सिलेंडर,गैस चूल्हा,2 बड़े भगोना,2 परात,1 बड़ी कढ़ाई,2स्टील टंकी, 100 स्टील थाली,100गिलास, बाल्टी, करछुले, चम्मच, तावा, समर सिबल मोटर, स्टार्टर,सोलर पैनल, 2 पंखा, पाइप व राशन गेहूं चावल, चटाई समेत अन्य सामान उड़ा दिया। चोरी गए सामानों की कीमत 50 हजार से ऊपर बताई जा रही है। मालूम हो की मंगलवार की सुबह विद्यालय के शिक्षक पठन-पाठन के लिए जब स्कूल पहुंचे तो गेट व सभी कमरो का टूटा ताला देखकर सन्न रह गए । अंदर जाकर देखा तो चोरी की वारदात सामने आई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleतो फोन से चलता है कमीशन की दवाइयों का खेल
Next articleभाजपा क़े पदाधिकारियों द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया गया