चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा पुलिस ने छोड़ा

43

डलमऊ रायबरेली – गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा करना तो दूर घटनाओं में ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा पुलिस ने उन्हें रफा-दफा करके छोड़ दिया मामला मंगलवार की रात का है एक मिस्त्री की दुकान के पास एक ट्रैक्टर जो बनने के लिए आया था उसके पार्ट पड़े हुए थे रात में एक ट्रक पर सवार होकर दो अंतर्जनपदीय चोर आए और दुकान के पास ट्रक को खड़ा करके काफी वजन समान को चोरी करने का प्रयास करने लगे इसी बीच दुकानदार की नींद खुल गई और शोर मचाने पर कई लोग इकट्ठा हो गए चोरी करने वाले दोनों युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और घटना की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम 112 को दी मौके पर पहुंची पीआरबी के सिपाहियों ने आमिर खान व कौशल खान निवासी गैसगंज सराय थाना फरीदपुर जनपद बरेली को ले जाकर थाने में मुंशी को सुपुर्द कर दिया लेकिन थाना प्रभारी गदागंज के द्वारा पकड़े गए चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय रात भर बैठाए रखा और बुधवार दोपहर तक मामले को रफा-दफा करते हुए बिना किसी कार्रवाई के दोनों चोरों को छोड़ दिया पुलिस की इस कार्यशैली से चोरी की घटनाओं पर कैसे लगाम लग पाएगी जबकि उसी रात को थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित एक विद्यालय में चोरों के द्वारा समरसेबल मोटर को चोरी कर लिया गया घटना के संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कल्लू सिंह ने बताया कि मामले में चोर व दुकानदारों ने आपस में समझौता कर लिया है इसलिए चोरों को बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया गया

पूर्व में हुई चोरियों का नही हो सका कोई खुलासा

गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले 2 माह में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस अभी तक चोरों तक नहीं पहुंच सकी है या कह लीजिए कि पुलिस चोरों को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है जिसके चलते आए दिन एक ना एक चोरी की घटनाएं हो रही हैं बीते दिसंबर माह में जलालपुर धई में एक फौजी के घर में चोरों के द्वारा घुसकर चोरी का प्रयास किया गया और उसकी बूढ़ी मां पर जानलेवा हमला हुआ उसी के 2 दिन पूर्व पड़ोस में ही महादेव मौर्य के घर में चोरों ने लाखों रुपए के जेवर पार कर दिए शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मुकदमा तक लिखना मुनासिब नहीं समझती उच्च अधिकारियों के दबाव पर मुकदमा लिख तो लेती है लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुंडली मार लेती है पिछले 2 माह से सेना में तैनात दिनेश कुमार मौर्य अपनी मां के साथ हुई घटना मैं कार्यवाही के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला उल्टे चोरों के हौसले बुलंद हैं दिनेश कुमार ने बताया कि वह सेना में तैनात हैं और ड्यूटी पर रहते हैं घर में उनके परिजन सुरक्षित नहीं है ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकोटा चयन में धांधली ग्रामीणों ने की निरस्त करने की मांग
Next articleकोविड -19 की वैक्सीन लगते ही महिला कांस्टेबल की हालत बिगड़ी