परशदेपुर(रायबरेली) पूरे देश मे लॉकडाउन जहां कोरोना का सबसे अच्छा बचाव है वही लोगो को असहाय जनता की मदद करने का सबसे अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है।
शनिवार को पुलिस प्रशासन व जन सेवा संस्थान ने गरीब ,असहायों व बाहर के लोगो के लिए खादय सामग्री मुहैया करवाई।परशदेपुर के वार्ड नंबर सात कटरा बाजार मार्ग पर मध्य प्रदेश के भिंड जिला निवासी दिलीप
रामविलास, रानी,राखी,जिगर,जान्हवी,मानवी कस्बे के ही गुलाब चन्द्र वैश्य के मकान पर किराये के मकान में रह है।यह लोग देश मे हुए लॉक डाउन की वजह से यह लोग अपने घर वापस नही जा पाये। इन लोगो के पास खाने पीने का समान खत्म होने पर होने पर यूपी 112 पर फोन किया।जिस पर चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचकर परिवार को दाल, चावल,आटा, तेल ,आलू दिया।चौकी प्रभारी ने ने कहा किसी प्रकार की जरुरत हो तो फोन करे हर संभव मदद की जायेगी।इस मौके पर दरोगा
आर सी अवस्थी ,अभिषेक कुमार,राहुल रावत,सुखराम,राघवेन्द्र मिश्रा आदि थे।
माता मिढ़ुरिन जन सेवा संस्थान ने की मदद
किराये पर रहने वाले मध्य प्रदेश के परिवार को माता मिढ़ुरिन जन सेवा संस्थान की तरफ से अनुपम श्रीवास्तव ने छह लोगो को पूड़ी सब्जी का वितरण किया।प्रबंधक गोपाल श्रीवास्तव ने कहा कि इसके अलावा नगर व क्षेत्र के ऐसे हर परिवार को प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है।
शम्शी रिजवी रिपोर्ट