छः माह बाद समाधान दिवस में फरियादियों का दिखा टोटा

31

महराजगंज रायबरेली
वैश्विक महामारी कोरोना का भय कहे या सरकारी तंत्र द्वारा प्रचार प्रसार में कमी, छः माह बाद तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा दिखाई पड़ा। फिलहाल आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस क़ी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी ने क़ी। इस दौरान मात्र 45 शिकायतें आई जिसमें से 9 का निस्तारण मौके पर किया जा सका। प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी क़े निर्देश का अनुपालन कराते हुए उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा द्वारा तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की सभागार गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई व सैनिटाइज कराए जाने के बाद ही सभागार में प्रवेश दिया गया। सभागार में मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों के बीच शारीरिक दूरी का भी ध्यान दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने आई सभी शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने तहसील दिवस में आने वाले सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को अगले तहसील दिवस में समय से आने व सभी शिकायतों के निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया जाना होगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा,बीडीओ प्रवीण कुमार, ईओ बछरावा अजीत बागी, महराजगंज ईओ डा.राजेश कुमार, एसएसआई महराजगंज प्रमोद कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसदर विधायक अदिति सिंह व उनकी मां ने जनता का दुःख दर्द जाना
Next articleजेल से दुष्कर्म आरोपी फरार होते ही सलोन पुलिस ने दबिश देकर दबोचा