छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए शिक्षक और अभिभावकों ने कसी कमर

47

जगतपुर (रायबरेली)। विकास क्षेत्र स्थित राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज में अभिभावक और शिक्षक मीटिग संपन्न हुई। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा ने आए हुए अभिभावकों को सादर धन्यवाद दिया। कहा कि विद्यालय द्वारा किसी अभिभावक को कोई समस्या है तो वह मुझे अवगत कराएं उसका निराकरण तुरंत किया जाएगा।बच्चों को पाठ्य सामग्री की यदि आवश्यकता है और आपके पास पैसे नहीं है तो वह भी बताएं विद्यालय परिवार उस बच्चे की मदद करेगा।उन्होंने बताया कि माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा में गत वर्ष टॉप टेन में कॉलेज की ही छात्रा ने नाम रोशन किया,गत मास हुई विज्ञान प्रतियोगिता में पीयूष सिंह ने टॉप किया था और उसने लखनऊ मंडल में भी अपना नाम रोशन किया था।विद्यालय के स्काउट और गाइड के बच्चे राज्यपाल और राष्ट्रपति से भी पुरस्कृत हो चुके हैं।जीव विज्ञान प्रवक्ता कमलाकांत त्रिपाठी ने अभिभावकों से कहा कि परीक्षा के दरम्यान होने वाले तनाव में छात्रों को अकेला नही छोडे बल्कि उनके साथी बने। ओपी सिंह ने कहा कि बच्चों को परीक्षा के दरमियान घर के कामों में ना लगाएं और उन्हें पढ़ने का उचित अवसर दें!उनके ना पढने के बहाने का कारण घर का काम होता है इससे उन्हें बचाएं। लेफ़्टिनेंट सतेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों को अनुशासन में रखें आज के माहौल में यह बहुत जरूरी है। अंग्रेजी के अध्यापक अमरनाथ सिंह ने जोर देकर अभिभावको से निवेदन किया कि बच्चों का भविष्य बनने का यही उचित समय है परीक्षाओं के समय उन्हें मोबाइल से दूर रखें,और बीच-बीच में उनके पढ़ाई की गुणवत्ता का भी ध्यान दें।अपने बच्चे में हो रहे किसी भी परिवर्तन के लिए कक्षा अध्यापक से सीधा संपर्क करें। पूर्व हिंदी अध्यापक केदारबख्श सिंह भी अभिभावक के रूप में वहां मौजूद रहे। शिक्षकों ने अभिभावकों से सीधा संवाद किया। आए हुए अभिभावकों ने प्रधानाचार्य की जमकर सराहना की और कहा कि यह बहुत ही सही कदम है ऐसी औपचारिक मुलाकाते होने से छात्रों के कैरियर संबंधी भी जानकारी मिलती है।इस मौके पर अमिताभ, जितेन्द्र, मनीष श्रीवास्तव, उदयभान वीरेन्द्र, सूर्यभान, आजाद, नमिता सिंह, मंजरी,व्यायाम शिक्षक संतोष सिंह मौजूद रहे।

मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleसौरभ श्रीवास्तव के प्रशिक्षण में तैयार, अत्रिमणि तिवारी ने मंडल के 400मी. दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया
Next articleमंगल कलश यात्रा से होगा हरि कथा का शुभारंभ