छुट्टा जानवरों की व्यवस्था न किए जाने पर तहसील पहुंचे किसान

46

महराजगंज (रायबरेली)। 13 दिन पूर्व आवारा पशुओं को लेकर मऊ के किसानों द्वारा मऊ बाजार में घरना प्रदर्शन कर प्रशासन को चेतावनी दी थी जिसमें उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने 10 दिन का समय मांगा था। 13 दिन बीत जाने के बाद भी छुट्टा जानवरांे की समुचित व्यवस्था न होने पर नाराज किसान तहसील पहुंच गये। जहां पर उपजिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी से गौशाला निर्माण में हो रही देरी का कारण पूंछा वहीं किसानों से एक दिन का और समय मांगा।

बताते चलें कि क्षेत्र का किसान छुट्टा जानवरों के चलते अपनी फसल के लिए चिन्तित है और दिन रात अपनी फसल की रखवाली करने को मजबूर है। 13 दिन पूर्व नाराज किसानों ने मऊ बाजार में आवारा पशुओं को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले में पहुंचे उपजिलाधिकारी विनय सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने किसानों से 10 दिन का समय गौशाला निर्माण के लिए मांगा था और खण्ड विकास अधिकारी ओम प्रकाश को दस दिन में गौशाला बनवाने का निर्दश दिया था। 13 दिन बीत जाने के बाद भी गौशाला निर्माण कार्य पूरा न होने पर नाराज किसान तहसील पहुंच गये। जहां पर उपजिलाधिकारी ने बीडीओ से गौशाला निर्माण में देरी का कारण पूंछते हुए जल्द से जल्द गौशाला शुरू कराने के निर्देश दिये व स्वयं शाम को गौशाला पहुंच कर निरीक्षण करने व किसानो से मुलाकात करने की बात कही।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleचोरों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान को बनाया निशाना, हज़ारों का माल किया चोरों ने पार
Next articleदूसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओं अभियान