छेडख़ानी में सुलह न करने पर मारी गोली

344

लालगंज (रायबरेली)। छेडख़ानी के मामले में सुलह न करने पर सरहंगों ने युवती के भाई पर फायरिंग कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धर पकड़ तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली लालगंज क्षेत्र के पूरे जबर सिंह मजरे धनाभाद गांव के एक युवक के ऊपर पड़ोस के गांव पूरे उजागर सिंह के तीन लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारी है। मामला पुराने मुकदमे की रंजिश को लेकर बताया जाता है। फायरिंग व जानलेवा हमले की घटना पूरे बैजू गांव में हुयी बतायी जाती है। पुलिस ने फायरिंग की घटना में घायल जय शंकर पुत्र सोनेलाल के चचेरे भाई हिमांशु की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ धारा 307 सहित हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमें में उपेन्द्र यादव, सुरेश यादव व मोहित को नामजद किया गया है। फायरिंग की घटना गुरूवार रात नौ बजे के करीब हुयी बतायी जाती है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी हिमांसु की बहन अंजली ने छेडख़ानी के मामले को लेकर पूरे उजागर सिंह के सात लोगों के खिलाफ धारा 354 सहित हरिजन एक्ट में मामला दर्ज कराया था जिसको लेकर दोनों पक्षों मे तनातनी बनी हुयी थी। फायरिंग की घटना उसी विवाद के चलते बताई जा रही है। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही छेडख़ानी का मुकदमा दर्ज है। जिसके चलते आरोपियों ने वादी पर हमला किया है। श्री मौर्य ने मामले में कठोर कार्रवाई की बात कही है।

Previous articleसई नदी के जल का स्तर पुल के पार, उमड़ी लोगों की भीड़
Next articleमार्ग खुलवाने की गुहार लगाई